दवाओं की आड़ में कर रहा था नशे का कारोबार ए एन टी एफ और पुलिस संयुक्त कार्यवाही दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – जिले के सितारगंज क्षेत्र में ए एन टी एफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ऐसे शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है जो मेडिकल की आड़ में नशीली दवाओं की तस्करी कर रहा था, प्रदेश में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ख़ासे चिंतित हैं, राज्य को साल 2025 तक नशा मुक्त बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए धामी सरकार और ऊधम सिंह नगर पुलिस लगातार एक के बाद एक बड़े स्तर पर कारवाई कर रही है।

और नशे के कारोबार में लिप्त तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है, इसके बावजूद भी इन नशा तस्करों को कानून व्यवस्था का जरा भी खौफ नहीं है, लेकिन पुलिस लगातार इनकी कमर तोड कारवाई कर रही है, पुलिस की सतर्कता के बावजूद भी यह नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, अब सितारगंज इलाके में ए एन टी एफ और सितारगंज कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मेडिकल की आड़ में नशीली दवाओं के गौरख धंधे का पर्दाफाश किया है।

पुलिस टीम ने अपनी संयुक्त कार्यवाही में दो शातिर नशा तस्करों के ठिकानों से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन सहित नशे के कैप्सूल और गोलियां का जखीरा बरामद किया है पुलिस ने इन दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया, पुलिस टीम ने छापेमारी की कारवाई मुखबिर से सूचना मिलने की बाद की है मेडिकल की आड़ में नशीली दवाओं गौरख धंधा किया जा रहा था।

See also  मीना शर्मा ने अग्रवाल महिला सभा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में दी शिरकत,रंगों के त्योहार होली की दी शुभकामनाएं

जिसके फलस्वरूप पुलिस ने सितारगंज कोतवाली अंतर्गत राजेश मेडिकल स्टोर और ठीक उसके सामने बने दो मंजिला इमारत में छापेमारी की तो पुलिस को 153178 नशीले कैप्सूल,5950 नशीले इंजेक्शन और 57055 नशीली गोलियां बरामद हुई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश कुमार और हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जानकारी को मीडिया से साझा किया।

वहीं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के संकल्प को पूरा करने में ऊधम सिंह नगर पुलिस अहम भूमिका निभा रही हैं,इसी के तहत ए एन टी एफ और सितारगंज कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है,

जिनके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थों नशीली दवाओं को बरामद किया गया है, जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए से ज्यादा है,एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने में पुलिस लगातार कारवाई कर रही है।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -