ऊधम सिंह नगर पुलिस ने नकली सोना दिखाकर सोने के जेवरातों और रकम की ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार एक महिला भी शामिल

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस और एसओजी की टीम ने एक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो नकली सोना दिखाकर असली सोने के जेवरातों पर और मोटी रकम की ठगी किया करते थे।

इस गिरोह के सदस्यों ने 50 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में ठगी में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर और अपर पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कत्याल व सहायक पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी निहारिका तोमर के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी ट्रांजिट कैंप के नेतृत्व में 5 अक्टूबर को उप निरीक्षक विक्रम सिंह धामी

अपर उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश बवाडी सिपाही ललित कुमार एस ओ जी महिला सिपाही आकांक्षी के द्वारा प्रकाश में आया कि आरोपियों ने कन्हैया माली पुत्र हीरालाल माली निवासी ग्राम मोहकमपुर थाना टी पी नगर मेरठ उत्तर प्रदेश, संजय राय पुत्र देवाराम निवासी ग्राम ललागज आदर्श नगर खंड विकास के पीछे थाना उपरोक्त जनपद रायबरेली उत्तर प्रदेश मीना देवी पत्नी देवा निवासी उपरोक्त को रुद्रपुर के किच्छा बाईपास रोड स्थित मोदी मैदान के पास आंचल दुग्ध फैक्ट्री से गिरफ्तार कर लिया।

जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने एक मोबाइल फोन नगदी 3340 रुपए और एक नायलोन पोठलीनुमा कपड़े का बैग बरामद किया मुकदमे में धारा 308 4 बी एन एस की बढ़ोतरी की गई है सभी आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे, निरीक्षक संजय पाठक प्रभारी निरीक्षक एस ओ जी उप निरीक्षक विक्रम सिंह धामी,उप निरीक्षक सुरेन्द्र रिगवाल,एस ओ जी उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश बवाडी सिपाही ललित कुमार एस ओ जी पंकज बिनवाल शामिल हैं।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -