रूद्रपुर – वार्ड नंबर 16 गणेश गार्डन आयोजित मां भगवती का जागरण में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और मां का गुणगान सुना। इस दौरान ठुकराल को आयोजकों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार ठुकराल ने कहा कि नवरात्र में मां भगवती की पूजा अर्चना विशेष फलदायी होती है। हिंदू धर्म में नवरात्र पर्व वर्ष में दो बार धूमधाम से मनाया जाता है।
जिसमें शक्ति की प्रतीक मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्व हमें अपनी संस्कृति से जुड़ने का संदेश देते हैं। आज युवा पीढ़ी को धार्मिक पर्व और त्यौहारों से अधिक से अधिक जुड़ना चाहिए। तभी हम अपनी संस्कृति को बचा पायेंगे। उन्होंने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण हमारी संस्कृति और सभ्यता के लिए खतरा है। हमें अपनी संस्कृति और धर्म को बचाने के लिए एकजुट होना होगा।
जागरण में पूरी रात भक्तों ने मां भगवती का गुणगान किया। प्रातः तारा रानी की कथा के बाद आरती हुई और भोग के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर योगेश यादव, मनीष ठक्कर, राम कुमार, विक्की रावल, रोहित चौधरी, प्रभाकांत दुबे, महेश आर्य, सुनील शर्मा, गणेश, यशवंत मेवाड़ी, उपकार गॉड, राजू यादव, निपेंद्र चौधरी, अभय, अजय सिंघल,प्रमोद गुप्ता, सुकुमार जी, ज्ञानेश सिंह, सतपाल चंद्रा आदि लोग मौजूद थे।
एम सलीम खान ब्यूरो