रंग रोगन करने वाले ने निकले चोर,15 लाख के जेवरातों सहित दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – जिला मुख्यालय रुद्रपुर के सिडकुल पंतनगर इलाके की कालोनी स्थित एक घर में रंग रोगन का काम करने वाले दो मजदूरों ने घर में रखे करीब 15 लाख से अधिक अधिक कीमती जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया ऊधम सिंह नगर पुलिस ने महज़ 24 घंटों में अंदर दोनों शातिर चोरों को जेवरातों सहित दबोच लिया।

बताते चलें कि थाना पंतनगर में घर के स्वामी ने तहरीर देकर बताया था कि 12 अक्टूबर को उसके घर में रंग रोगन करने वाले दो व्यक्ति घर से 15 लाख रुपए के कीमती जेवरातों को चोरी कर ले गए जिसमें सोने और चांदी के जेवरात शामिल हैं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने दर्ज मुकदमे में जांच पड़ताल शुरू कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम ने मामले की तफ्तीश के दौरान लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और बहुत से संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, सोमवार देर शाम पुलिस ने चोरी को अंजाम देने वाले सुनील पुत्र राम भरोसे निवासी ग्राम खाता देवरनिया जनपद बरेली उत्तर प्रदेश और भवानी प्रसाद उर्फ बंटी पुत्र सुखलाल निवासी उपरोक्त को चोरी किए गए 15 लाख रुपए के जेवरातों सहित सिडकुल स्थित एक कंपनी के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है, पुलिस टीम में पंतनगर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा, सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार,हेम चन्द्र, सिपाही पंकज पोखरियाल नवीन, भुपेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं ‌।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -