कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा ने चलाई सदस्यता एक्सप्रेस विभिन्न वार्डों में महिलाओं को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, अलका लांबा के निर्देशानुसार देशभर में चल रहे डिजिटल सदस्यता अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष,श्रीमती मीना शर्मा मंगलवार को पहाड़गंज सहित गांधी कॉलोनी,और खेड़ा आदि क्षेत्रों में भी गई, जहां उन्होंने उपस्थित महिलाओं को महिला कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता ग्रहण कराई ।

इससे पूर्व पहाड़गंज में निगम पार्षद प्रतिनिधिअबरार अहमद के आवास पर श्रीमती शर्मा का महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया, महिलाओं ने फूलमालाएं पहनाकर श्रीमती शर्मा का अभिनंदन किया । बाद में उपस्थित दर्जनों महिलाओं को श्रीमती शर्मा ने महिला कांग्रेस की सदस्यता दिलाकर उन्हें कांग्रेस के साथ जोड़ा, इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने महिलाओं का आवाहन किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस का दामन थामे ।

वह उनकी हर समस्या का समाधान करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी । इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में निगम पार्षद प्रतिनिधि अबरार अहमद, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, सहित बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं उपस्थित थी ।


ख़बर शेयर करे -
See also  यहाँ सैलून संचालक ने बाल कटिंग कराने पहुंची नाबालिग से की अश्लील हरकत