हिट एंड रन कानून को लेकर वाहन चालकों ने उपज़िलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन……

ख़बर शेयर करे -

सितारगंज-वाहन चालकों ने नए दुर्घटना कानून हिट एंड रन को समाप्त करने के संबंध में सितारगंज उपज़िलाधिकारी तुषार सैनी के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह को एक ज्ञापन भेजा है। वहीं ज्ञापन में लिखा गया है कि दुर्घटना के संबंध में पारित नए हिट एंड रन कानून के बनने से वाहन चालकों में भय का माहौल व्याप्त है। और चालको वाहनों को संचालित करने में असमर्थता हो रही है।

साथ ही ज्ञापन में लिखा गया है कि जब भी कोई दुर्घटना होती है तो वाहन चालक वाहन छोड़कर भीड़ से जान बचाकर भागते हैं ना की लापरवाही में वाहन छोड़कर।

वहीं वर्तमान समय में वाहन चालकों की काफी कमी हो रही है। जिसका परिवहन कार्य में प्रभाव पड़ रहा है।साथ ही ज्ञापन में लिखा है नए कानून के लागू होने से नाराज सभी वाहन चालकों ने बहनों को संचालित करना बंद कर दिया है।

साथ ही ज्ञापन सौंपकर नए दुर्घटना कानून को समाप्त कर पुराने कानून को पूर्व की भांति लागू रखने की वाहन चालकों ने मांग की हैं।


ख़बर शेयर करे -