हल्द्वानी – अरुणोदय धर्मशाला परिसर में उत्तराखंड राइटर्स अवार्ड फेस्टिवल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दी रचनाकार मंच हल्द्वानी की अध्यक्ष डॉ पुष्पलता जोशी ने की। मुख्य अतिथि श्री राघवेन्द्र ठाकुर ने मां सरस्वती की ज्योति प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। डॉ बीना मथेला ने सभी का स्वागत किया। मंच को दिल्ली से पधारी डा कनक पाणि, लखनऊ से पधारी डॉ विभा प्रकाश, रीवा मध्यप्रदेश से पधारे डॉ हीरेन्द्र गौतम ने सुशोभित किया।
मुख्य अतिथि राघवेन्द्र ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड की प्रतिभाशाली कवयित्रियां पुस्तक की रचना करना है। इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशों से आए प्रतिभाशाली कवयित्रियों /कवियों ने रचनाएं प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। विश्व हिन्दी रचनाकार मंच ने एवं अन्तर्राष्ट्रीय महिला मंच द्वारा उत्तराखंड राइटर्स अवार्ड, राइटर्स नेशनल अवार्ड एवं उत्तराखंड आइडियल वोमेन अवार्ड प्रदान किये गये।
अवार्ड प्राप्त करने वाले रचनाकारों में डा पुष्प लता जोशी, डॉ बीना मथेला, डॉ चम्पा बिष्ट,डॉ विजय बाला गुप्ता,दीपा काण्डपाल, श्रुति तिवारी, सोनिया आर्या, डॉ ऋषिका वर्मा,सिध्दी डोभाल, गीता जोशी, डॉ संगीता बिष्ट,नीलम नेगी आदि रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन दिव्या मिश्रा एवं शालिनी शर्मा ने किया।