हेकल मजदूर संघ पंतनगर का धरना दसवें दिन भी रहा जारी

ख़बर शेयर करे -

पंतनगर – हेकल मजदूर संघ पंतनगर उत्तराखंड संबद्धता भारतीय मजदूर संघ द्वारा बीती आठ अक्टूबर से शांतिपूर्ण धरना और अनिश्चितकालीन अनशन दसवें दिन भी जारी रहा, शहर के गांधी पार्क के मे इन मजदूरों ने डेरा डाल दिया है,

मजदूर संघ के अध्यक्ष ने बताया कि शहर विधायक शिव अरोरा ने धरना स्थल पर आकर आश्वासन दिया उनके आश्वासन के बाद भी धरना जारी है हेकल एडेशिब टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 3 प्लांट 71 और 72 सिडकुल पंतनगर द्वारा लगातार श्रमिकों का शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा है यहां के मेनेजमेंट द्वारा 2019 से जब से हमने यूनियन का गठन किया है

तब से अनेक तरह से श्रमिकों को आरोपित कर नौकरी से बाहर करने का सिलसिला जारी है उन्होंने कहा कि अगस्त 2024 को हमारे संगठन के महामंत्री को बिना किसी पूर्व नोटिस और स्पष्टीकरण मांगे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जिसमें निलंबन की कोई समय सीमा नहीं लिखी है अप्रैल 2024 में एक श्रमिक अश्वनी कृषाली की मशीन में कार्य करने के दौरान हाथ की तीन अंगुलियां कट गई और मैनेजमेंट द्वारा उनके इलाज में लापरवाही बरती जिससे श्रमिक की अंगुलियां नहीं जुड़ नहीं पाई उसको मुआवजा तक नहीं दिया गया

और ना ही नौकरी सुरक्षा की गारंटी दी गई साल 2023 में एक श्रमिक को पारिवारिक परेशानियों के चलते छुट्टियां लेने पर निलंबित कर दिया गया सितंबर 2022 में एक श्रमिक को मशीन में मटेरियल फंसने के कारण बर्खास्त कर दिया, मैनेजमेंट द्वारा कोरोना काल में एक श्रमिक को कोरोना पाज़िटिव होने के दौरान ड्यूटी आने पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया जबकि प्रोडक्शन मैनेजर भी दुबारा कोरोना पाज़िटिव होने के बाद भी ड्यूटी पर आते रहे और आजतक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और मैनेजमेंट शान से अभी तक नौकरी कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि हमने शांतिपूर्ण धरने में निम्नलिखित मांगों को पूर्ण होने तक धरना जारी रखने का आव्हान किया है।

यह हेकल मजदूर की मांगे

1- निलंबित और बर्खास्त श्रमिकों की कार्यबाहली की जाएं।

2- झूठे आरोप पत्र देना बंद हो।

3- जनवरी 2024 से लंबित मांगपत्र का सामाधान किया जाए।

4- ड्यूटी के दौरान घायल श्रमिकों को जाब गारंटी दी जाएं।

5- ड्यूटी में घायल श्रमिकों को उचित मुआवजा दिया जाए।

6- प्रतिष्ठान में एक अच्छा व्यवसिक माहौल कायम किया जाए।

धरना स्थल पर हेकल मजदूर संघ के अध्यक्ष संजय प्रकाश, महामंत्री कमल पांडे, उपाध्यक्ष जगदीश गोस्वामी, कोषाध्यक्ष अश्वनी कृषाली, संगठन मंत्री अमित कुमार,उप मंत्री शेखर परगांई और समस्त सदस्य मौजूद थे।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -