जिला मुख्यालय रुद्रपुर में मुर्दा से भी होती अवैध वसूली आखिर जिम्मेदार कौन?पोस्टमार्टम के नाम वसूली स्वास्थ्य महकमे ने सधी खामोशी सीएम के गृह जनपद का हाल

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – जिला मुख्यालय रुद्रपुर से एक ऐसी हृदयविदारक खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे, और शायद आपको ईश्वर की याद आ जाएगी और सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों से आपका भरोसा उठ जाएगा,दर असल यह खबर खुद में एक हैरान कर देने वाली है,जी जिला मुख्यालय रुद्रपुर में मुर्दा से भी अवैध वसूली का एक मामला सामने आया है।

दर असल गदरपुर के एक गरीब आदमी के बेटे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके शव को जिला मुख्यालय रुद्रपुर में स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज गया था, लेकिन यहां मंडरा रहे कुछ दलालों ने उस मृतक शरीर से कुछ पैसे ऐंठने का प्रयास किया लेकिन यह मामला ऊधम सिंह नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा के सामने जा पहुंचा और कांग्रेस के एक नेता ने इस मामले में सीएमओ डॉ मनोज कुमार शर्मा से मुलाकात कर इस मामले में कार्रवाई की बात कही।

यहां बताते चलें कि रुद्रपुर के पुराने अस्पताल में स्थित पोस्टमार्टम हाउस में अक्सर पीएम के लिए आए शवो से अवैध वसूली करते देखा गया है, कभी शराब तो कभी पन्नी कभी अन्य किसी काम के लिए पैसों की मांग की जाती है, लेकिन आज तक स्वास्थ्य महकमे ने इस मामले में कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे यहां मंडरा रहे दलालों के हौसले बुलंद हैं और वह जमकर मुर्दा से भी अवैध वसूली कर रहे हैं।

सवाल यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद में भी इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं और सीएम धामी इन मामलों को भी गंभीरता से नहीं ले रहें हैं, जिसके कारण सीएम धामी की साफ सुथरी छवि भी धूमिल हो रही है, ऐसे मामलों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सख्त एक्शन लेने की जरूरत है जिससे इन कफन खसोट दरिंदों से आम जनता को राहत मिल सके।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -