हल्द्वानी_ऑपरेशन रोमियो’ बना हुड़दंगियों का काल, हिरासत में पथराव करने वाले तीन युवक

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन रोमियो’ के तहत शहर में गुंडागर्दी पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में मुखानी क्षेत्र में एक प्रतिष्ठान और आवास पर पथराव करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना 21 अक्टूबर की रात की है,

जब दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच अज्ञात व्यक्तियों ने ज्योति अवस्थी के कुसुमखेड़ा स्थित घर और प्रतिष्ठान पर पथराव किया, जिससे उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा। ज्योति अवस्थी की शिकायत पर मुखानी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू की।

एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से त्वरित कार्रवाई की और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार युवकों में मुकेश अग्रवाल (24), अक्षत क्वीरा (20) और सुमित बिष्ट (19) शामिल हैं। अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि शहर में इस तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पुलिस टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए और त्वरित कार्रवाई के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया।


ख़बर शेयर करे -
See also  द्वितीय चरण के मतदान को सुचार, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपादित करने हेतु तीन ब्लॉकों के लिए 505 मतदान पार्टिया हुई रवाना