ठेला फंड वालो का छलका दर्द बोले रुद्रपुर व्यापार मंडल त्योहारों के सीजन में हमें बेरोजगार करने का रच रहा षड्यंत्र

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – आगामी त्योहारी के मद्देनजर शहर में एक बार भी छोटे व्यापारियों ने रुद्रपुर व्यापार मंडल को निशाने पर ले लिया है, और उन्होंने व्यापार मंडल द्वारा उन्हें बेरोजगार करने का षड्यंत्र रचाने की बात कही है,दर असल रुद्रपुर व्यापार मंडल की हामी पर पुलिस ने त्योहार के मद्देनजर शहर के मुख्य बाजारों में विभिन्न छोटे कारोबारियों के फंड और ठेले गांधी पार्क में लगाने का ऐलान कर दिया।

इस ऐलान को सुनकर फंड और ठेले से जीवन यापन करने वाले छोटे कारोबारियों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने इस ऐलान की मुखालफत शुरू कर दी,आज सुबह भी मैंने बाजार में इस मामले को लेकर जमकर बवाल हुआ,ठेले फंड वालो का कहना है पिछले लंबे अर्से से वो शहर के मुख्य बाजार में व्यापार करते आ रहे हैं।

लेकिन अब रुद्रपुर व्यापार मंडल उन्होंने बेरोजगार करने का षड्यंत्र रच रहा है और स्थानीय धन्ना सेठों के कहने पर उन्हें गांधी पार्क में फैंका जा रहा है जो उनके साथ अन्याय है,हम किसी भी सूरत में गांधी पार्क में दुकानें नहीं लगाएंगे, उन्होंने आरोप लगाया कि रुद्रपुर व्यापार मंडल एक सोची समझी साजिश के तहत पुलिस पर दबाव बनाकर उन्हें बेरोजगार करने का षड्यंत्र कर रहा है, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे, हालांकि रुद्रपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -