हल्द्वानी_शहर में आपराधिक घटनाओं पर लगेगी लगाम, स्वंय मैदान में उतरे पुलिस कप्तान,चलाया “सेनेटाइज अभियान”

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए नैनीताल पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के नेतृत्व में बुधवार देर शाम पुलिस ने बाजार क्षेत्र में औचक चेकिंग अभियान चलाया।

इस अभियान को “ऑपरेशन सैनिटाइज” का नाम दिया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाना और सुरक्षा को बढ़ावा देना है। बाजार क्षेत्र में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और कई लोगों को हिरासत में लिया। अभियान के दौरान पुलिस ने स्थानीय दुकानदारों और ग्राहकों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की।

एसएसपी पी एन मीणा ने साफ किया कि इस चेकिंग का मकसद किसी को परेशान करना नहीं है, बल्कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को कायम रखना और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।पुलिस ने बाजार में आने वाले लोगों को सलाह दी है कि वे अपने साथ पहचान पत्र अवश्य रखें ताकि चेकिंग के दौरान किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

पुलिस का कहना है कि यह कदम सुरक्षा के मद्देनजर उठाया जा रहा है और इससे बाजार में शांति और व्यवस्था बनी रहेगी। इस चेकिंग अभियान में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव और विभिन्न थानों के प्रभारी मौजूद रहे। एसएसपी मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे त्योहारों के दौरान बाजारों में सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए तत्परता से कार्य करें।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने लोगों से अपील की। कि वे पुलिस का सहयोग करें और त्योहारों का आनंद शांति और सुरक्षा के साथ मनाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति अव्यवस्था फैलाने या कानून तोड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्योहारी सीजन के दौरान भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बाजार और संवेदनशील इलाकों में नियमित रूप से पेट्रोलिंग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें।


ख़बर शेयर करे -