ऊधम सिंह नगर क्राइम अपडेट_बैग के अंदर मिला महिला का शव, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप,क्षेत्र में सनसनी

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर/गदरपुर – जिला मुख्यालय रुद्रपुर के रुद्रपुर गदरपुर नेशनल हाईवे पर झाड़ियों में एक बैग से एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई,शव मिलने की सूचना पर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया,इस जघन्य हत्याकांड से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया।

मौके पर लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा, सूचना पर एस पी सिटी मनोज कत्याल और सीओ/सहायक पुलिस अधीक्षक निहारिका तोमर भी जा पहुंची और मामले की अहम जानकारी ली, आसपास के लोगों से मृतक महिला की शिनाख्त कराई गई लेकिन किसी ने भी महिला की पहचान नहीं की, बताया जा रहा है महिला का शव एक बैंग में बंद कर गदरपुर स्थित मोहनपुर गांव में झाड़ियों में फेंक दिया गया।

उसी जगह एक मासूम बच्ची टहल रही थी जिसने झाड़ियों में एक बैग पड़ा होने स्थानीय लोगों को बताईं तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी जब उक्त बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें एक महिला की लाश मिली, मौके पर पहुंचे आला पुलिस अफसरों ने अभी इस जघन्य हत्याकांड पर कुछ नहीं कहा है,एस पी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि एक बैग से एक महिला का शव मिला है।

जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयास कर रही है और इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और महिला की शिनाख्त के बाद ही कुछ कहना उचित होगा, फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, प्रथम दृष्टया महिला की हत्या कर उसके शव को बैग में भरकर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंकना प्रतीक हो रहा है,इस दौरान तीन थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद थी जिसमें रुद्रपुर कोतवाली थाना दिनेशपुर और थाना गदरपुर पुलिस शामिल हैं।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -