रुद्रपुर – शहर के गांधी पार्क में माध्यम वर्ग के दुकानदारों से लूट खसोट की तैयारी की जा रही है,इस लूट खसोट में और कोई नहीं बल्कि नगर निगम रुद्रपुर के वह ठेकेदार शामिल हैं जिन्हें नगर निगम रुद्रपुर ने लूट खसोट का प्रमाण पत्र जारी कर रखा है, आपकों बता दें कि शहर में यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन ने नगर निगम रुद्रपुर से आग्रह किया था कि त्यौहारों के मद्देनजर गांधी पार्क में वैकल्पिक बाजार की व्यवस्था की जाए।
नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल ने पुलिस के आग्रह पर गांधी पार्क में दूर दराज से आने वाले छोटे कारोबारियों के लिए वहां बाजार लगने की अनुमति दे दी थी, लेकिन नगर निगम रुद्रपुर के चंद ठेकेदारों द्वारा इन छोटे कारोबारियों को लूटने का खाका तैयार कर लिया गया है,इन ठेकेदारों की तिगड़ी ने वहां दुकानें लगने वालों को फरमान जारी किया है कि उन्हें गांधी पार्क में दुकानें लगने के एवज में प्रति दिन 100 रुपए देने होंगे।
बताते चलें कि इन ठेकेदारों के पास इस संबंध में कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया है, यानी कि यह ठेकेदार लाखों रुपए के वारे न्यारे करने का षड्यंत्र रच रहे हैं, जिसे लेकर इन छोटे कारोबारियों में ग़ुस्सा फूट पड़ा है और वह इस अवैध वसूली को जिले के मुखिया उदयराज सिंह से गुहार लगाने की तैयारी कर रहे हैं, आपकों बता दें कि गांधी पार्क में करीब 400 सौं से अधिक दुकानदारों के आने की संभावना है।
और यह ठेकेदार करीब 5 लाख रुपए से अधिक की वसूली करने का षड्यंत्र रच रहे हैं, फिलहाल हम इस मामले पर आपको कल सुबह पूरी रिपोर्ट से अवगत कराएंगे,इन दुकानदारों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने किसी भी अवैध वसूली करने से साफ मना कर दिया था लेकिन यह ठेकेदार अपनी मन मर्जी से अवैध वसूली कर रहे हैं।
एम सलीम खान ब्यूरो