रुद्रपुर – डोल्फिन कंपनी के मजदूरों के हौसले को उस समय नयी ऊर्जा मिल गई जब वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किच्छा विधायक तिलक राज बेहड अचानक उसके बीच पहुंचे उनके साथ युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा भुल्लर और सौरभ बेहड भी मौजूद थे, विधायक तिलक राज बेहड ने वहां पहुंचकर श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार और ऊधम सिंह नगर का जिला प्रशासन गूंगा बहरा हो गया है।
उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे मजदूरों का हाल चाल भी जाना, उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री स्व नारायण दत्त तिवारी थे उस समय में भी सरकार में कैबिनेट मंत्री था स्व नारायण दत्त तिवारी ने उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के मकसद से यहां सिडकुल की स्थापना की और बड़ी बड़ी निजी कंपनियों को निवेश करने का न्योता दिया बाहरी लोगों ने यहां आकर अनेक कंपनियां लगाई और उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने के अवसर मिले।
लेकिन उत्तराखंड की मौजूदा भाजपा सरकार ने उत्तराखंड में लगे निजी उधोगों को तहस नहस कर दिया, कंपनी के मलिक और पूंजीवादी होते गए हैं और मजदूर और गरीब होता गया, उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी के उन सपनों को उत्तराखंड की भाजपा सरकार चकनाचूर कर रही है, उन्होंने कहा बिना मजदूरों के देश का पहिया थम जाएगा, उन्होंने कहा कि मजदूर के पास उसकी ताकत उसका हौसला होता है।
उन्होंने आमरण अनशन कर रहे श्रमिकों को बधाई देते हुए कहा कि मैं आपकी हिम्मत और जज्बे को सलाम करता हूं, उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि डोल्फिन कंपनी के मजदूरों को न्याय मिले यहां का प्रशासन आंखें मूंद बैठा है लेकिन सरकार और प्रशासन कान खोलकर सुन कर उन्हें आप लोगों की मांगों को हर हाल में पूरा करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा मैं खुद इस मामले पर जिलाअधिकारी उदयराज सिंह और अन्य अधिकारियों से बातचीत करुंगा और प्रशासन को आपकी बात सुनना पड़ेगी मैं और पूरी कांग्रेस आप लोग के साथ खड़े हैं बेहड ने कहा कि आज मैंने एक अखबार में पढ़ा कि आमरण अनशन पर बैठी बहनों की हालत नाज़ुक है इसलिए मैंने सुबह ही मन बना लिया था कि मैं आप लोगों के बीच आऊंगा।
एम सलीम खान ब्यूरो