पाल कालेज आफ टैक्नोलौजी एण्ड मैनेजमेन्ट में जिला स्तरीय विधालयी एथेलिट प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी -(आरिश सिद्दीकी) पाल कालेज आफ टैक्नोलोजी एण्ड मैनेजमैन्ट में जिला शिक्षाधिकारी, नैनीताल के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय विधालयी एथलेटिक चैंपियनशिप का शुभ्भारम्भ हुआ। इस शानदान एथलेटिक प्रतियोगिता में 8 विकास खण्डों से करीब 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी उत्कृष्ठ एथलेटिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना को बढावा देना और उनमें प्रतिस्पर्धात्मक को जागृत करना था।

इस चैपयिनशिप के मुख्य अतिथि मा० श्री नारायण पाल जी, पूर्व विधायक एवं चेयरमैन पी०सी०टी०एम० ने उदघाटन के उपरान्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें खेलकूद की महत्ता को समझाते हुए इसमें अपना भविष्य तलाशने को कहा।

प्रतियोगिता के दौरान श्री सुशील कुमार, सचिव, एम०बी० एजुकेशन ट्रस्ट, हल्द्वानी, श्री निर्भय पाल, सी0ई0ओ0 पाल कालेज, श्री हेमन्त कबडवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रबन्धक, एम०बी० इण्टर कालेज, श्री प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष, एम०बी० एजुकेशन ट्रस्ट, हल्द्वानी, श्री भगवान सहाय, सह व्यवस्था प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक सघ, श्री तारासिह जी,

खण्ड शिक्षा अधिकारी, हल्द्वानी, एवं श्री पुष्कर लाल टम्टा, मुख्य शिक्षाधिकारी, नैनीताल उपस्थित थे। पाल कालेज हमेशा युवा पीढी को खेलों में प्रोत्साहित करता है एवं और ऐसे खेलों के आयोजनों के माध्यम से छात्रों के सर्वागिण विकास को बढावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। आज की मुख्य प्रतियोगिताओं में 100 मी0, 200 मी0, 400 मी0, दौड, गोला फैक, चक्का फैक, भाला फैक आदि आकर्षण के केन्द्र रहे। फाइनल कल होगा। आज के कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार जी ने किया।


ख़बर शेयर करे -