खबर प्रकाशित करने पर बौखलाए वन अधिकारी ने फोन पर पत्रकार के साथ गाली-गलौज कर दी जान से मारने की धमकी, पत्रकारों में रोष पुलिस को सौंपी तहरीर

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं -(ज़फर अंसारी) लालकुआं के पत्रकार व नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की लालकुआं नगर इकाई के महामंत्री मुकेश कुमार द्वारा तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन की धीमरी अनुभाग के अन्तर्गत भट्टभोज और जयनगर चौकी के वनों में बेशकीमती खैर के पेड़ों का कटान कर लकड़ी तस्करी किए जाने का समाचार प्रसारित किया गया था। जिससे बौखलाए कान्ता प्रसाद नाम के वन अधिकारी द्वारा पत्रकार मुकेश कुमार को धमकाने, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई है।समाचार प्रकाशित करने पर पत्रकार मुकेश कुमार को दी गई धमकी को लेकर स्थानीय पत्रकारों में रोष व्याप्त है।

वहीं पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट-इंडिया ने संगठन की लालकुआं नगर इकाई के महामंत्री मुकेश कुमार को समाचार प्रकाशित करने पर धमकी दिए जाने पर पुलिस से संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

उक्त मामले में पत्रकार मुकेश कुमार द्वारा संबंधित व्यक्ति कान्ता प्रसाद व उसके पुत्रों पर समाचार प्रकाशित किए जाने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने पर अपनी जान व माल को खतरा बताते हुए लालकुआं कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

पत्रकार मुकेश कुमार द्वारा लालकुआं कोतवाली पुलिस को सौंपी गई शिकायत में कहा गया है:-

सेवा में,

श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय

कोतवाली लालकुआं जिला नैनीताल

महोदय,

निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थी मुकेश कुमार निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड न० 1, लालकुआं जिला नैनीताल का है और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस-इण्डिया की लालकुआं इकाई का महामन्त्री है। प्रार्थी प्राइम न्यूज चैनल का जिला संवाददाता है और दलित परिवार से है।

प्रार्थी द्वारा तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन के धीमरी अनुभाग की भटभोज और जयनगर चौकी क्षेत्र में वन तस्करों द्वारा काटे गये सागौन व खैर के पेड़ों की लकड़ी चोरी का समाचार न्यूज पोर्टल में अवैध कटान का समाचार प्रसारित किया था। कई अन्य पत्रकार साथियों द्वारा भी उक्त समाचार प्रसारित किया गया था। जिसको लेकर आज दिनांक 26/10/2024 समय 7.45 बजे शाम प्रार्थी के व्हाटसअप नंबर-6395475131 पर व्हाटसअप नंबर-9568239687 से मैसेज आया, जिसमें समाचार प्रकाशित करने को लेकर धमकी देते हुए देख लेने को कहा गया है। उक्त फोन नंबर 9568239687 कान्ता प्रसाद का है। इसके साथ ही एक अन्य मोबाइल न०- 8126550004 से भी फोन कर मिलने को कहा गया गया। इससे पहले उक्त मोबाइल नंबर से पत्रकार साथी जफर अंसारी के मोबाइल नंबर 9917713777 पर फोन कर प्रार्थी मुकेश कुमार के बारे में जानकारी मांगी गई। इसके बाद देर शाम मोबाइल नंबर -9568615474 से प्राथी के मोबाइल नंबर 6395475131 पर फोन आया जिसे पत्रकार साथी गौरव गुप्ता ने रिसीव कर बात की, जिसमें प्रार्थी को गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहा रूद्रपुर रेंज में आना तब तुझे देख लूंगा। इसके बाद भी उक्त कान्ता प्रसाद द्वारा बार-बार फोन कर धमकी दी जा रही है।

महोदय उक्त कान्ता प्रसाद द्वारा प्रार्थी को कई बार फोन किए गए लेकिन प्रार्थी द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। उसके बाद भी उक्त व्यक्ति द्वारा प्राथी को कई बार अलग-अलग नम्बरों से फोन किया जा रहा है। महोदय प्रार्थी को उक्त कान्ता प्रसाद व उसके पुत्रों से जान व माल का खतरा है तथा उक्त व्यक्ति कान्ता प्रसाद द्वारा प्रार्थी को झूटे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है।

अतः महोदय से प्रार्थना है कि उक्त कान्ता प्रसाद व उसके पुत्रों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाई करने की कृपा की जाये।

दिनांक- 26/10/2024

प्रार्थी

मुकेश कुमार पुत्र श्री अशोक कुमार अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर- 1, लालकुआं जिला नैनीताल मोबाइल- 6395475131


ख़बर शेयर करे -