व्यापारी नेताओं के षड्यंत्र को शहर विधायक शिव अरोरा ने किया ध्वस्त अब बाजारों में लगा सकेंगे ठेले फंड

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – पिछले लंबे समय से शहर के बाजारों में ठेला फंड लगाने वाले के चेहरों पर उदासी का रंग तिलमिला रहा था, अपने रोजगार को बचाने के लिए यह छोटे कारोबारी कभी व्यापारी नेताओं से गुहार लगा रहे तो कभी पुलिस की चौखट पर दस्तक दे रहें, लेकिन व्यापार मंडल द्वारा रचित षड्यंत्र को कोई भी व्यक्ति तोड़ने की कोशिश नहीं कर रहा था।

जब इन छोटे कारोबारियों ने शहर विधायक शिव अरोरा के दरवाज़ा खटखटाया तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चंद मिनटों में रुद्रपुर व्यापार मंडल के षड्यंत्र को चकनाचूर कर दिया और कुछ पलों में इस समस्या का समाधान कर दिया जिसके बाद इन छोटे कारोबारियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई और इन्होंने शहर विधायक शिव अरोरा का आभार जताया।

दर असल त्यौहार के मद्देनजर शहर के मुख्य बाजार में बड़े व्यापारियों की दुकानों के आगे लगने वाले ठेले फंडों को इस बार बाजार में लगाने पर पाबंदी लगा दी गई थी, सूत्रों की मानें तो इस मामले का सारा तना बना खुद व्यापार मंडल ने रचा था और छोटे कारोबारियों के पेट पर लात मारने का षड्यंत्र रचा गया था,इन छोटे कारोबारियों ने रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा से कई बार गुहार लगाई लेकिन उन्होंने गेंद पुलिस प्रशासन के पाले में डाल दी।

वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने फ़रमान जारी कर दिया इस बार छोटे कारोबारी अपने ठेले फंड शहर गांधी पार्क में लाएंगे, यहां भी व्यापार मंडल ने तुरप की चाल चली थी लेकिन उस समय व्यापारी नेताओं के मनसूबे पर पानी फिर गया जब इस मामले का सामाधान करते हुए शहर विधायक शिव अरोरा ने मिनटों में हाल कर दिया उन्होंने छोटे कारोबारियों को मुख्य बाजारों में सफेद पट्टी से पीछे ठेले फंड लगाने का प्रस्ताव दिया और शहर के गांधी पार्क रोड पर दोनों तरफ भी इन छोटे कारोबारियों को अपनी दुकानें लगने का फैसला सुना दिया।

जिसके बाद रुद्रपुर व्यापार मंडल का षड्यंत्र चूर चूर हो गया,बता दें कि मुख्य बाजार में बड़े व्यापारियों द्वारा ठेला फंड लगाने वालों से महीने पर मोटी रकम वसूली जाती है और इन छोटे कारोबारियों से दुकानें लगने के एवज में हर महीने तय रकम की वसूली करने वाले बड़े दुकानदार इस बार इन छोटे कारोबारियों को दूध में मक्खी की तरह बाहर फेंक दिया गया था।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -