मीना शर्मा ने रुद्रपुर के खेड़ा में दर्जनों महिलाओं को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा का दर्जनों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भव्य स्वागत किया।

इधर कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा महिला कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान को और अधिक गति देने के लिए खेड़ा स्थित कांग्रेस नेता उमर अली सलमानी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची,जहां दर्जनों महिलाओं ने श्रीमती शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया।

बाद में मीना शर्मा ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के दिशा निर्देशन में पूरे देश में और उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की ऊर्जावान और संघर्षशील अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में उत्तराखंड में चल रहे डिजिटल सदस्यता अभियान को गति प्रदान करते हुए दर्जनों महिलाओं को महिला कांग्रेस की सदस्यता दिलाई, इससे पूर्व श्रीमती शर्मा कांग्रेस नेता निसार अहमद के आवास पर भी पहुंची थी।

जहां बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने श्रीमती शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया था, और बाद में श्रीमती शर्मा ने उन्हें महिला कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता ग्रहण कराई थी, दोनों ही स्थानो पर बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं को श्रीमती शर्मा ने आश्वस्त किया कि वह उनके हर सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी,और उनकी हर समस्या के निराकरण में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगी।

मीना शर्मा ने कहा कि मुस्लिम समुदाय हमेशा से ही अपना बहुत बड़ा योगदान कांग्रेस को निस्वार्थ देता रहा है, वह भी पूरी ईमानदारी, निष्ठा, लगन,और समर्पण से इन सभी के लिए कार्य करती रहेगी।

इस अवसर पर मीना शर्मा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, नगर पालिका परिषद के पूर्व नामित सभासद उमर अली सलमानी, कांग्रेस नेता निसार अहमद, राजा जफर अली सलमानी,रईस अहमद, इदरीस सलमानी, यासीन अहमद, हारून रजा, रईस रजा, मुमताज अहमद, सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी ।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -