किच्छा – (ज़फर हुसैन) वरिष्ठ भाजपा नेता एवं किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव भारी मतों से जीतने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा हरियाणा विधानसभा की तरह प्रचण्ड जीत दर्ज करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ के पुननिर्माण में लगातार तेजी आई है पूरे देश में केदारनाथ धार्मिक पर्यटन के रूप में अपनी एक अलग पहचान बन चुका है।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा केदारनाथ की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोक कल्याणकारी नीतियों व विकास कार्यों पर मुहर लगाकर भाजपा को भारी मतों से जिताने का काम करेगी।
उन्होंने कहा भाजपा केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस उपचुनाव में भाजपा रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी।