हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) दीपावली के पावन अवसर पर नैनीताल के SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने एक खास कदम उठाते हुए सात निलंबित पुलिसकर्मियों को बहाल करने का निर्णय लिया है। यह फैसला उन कर्मियों के लिए दिवाली का तोहफा साबित हुआ है।
जो अपने परिवार के साथ त्यौहार की खुशियां मनाने की उम्मीद खो चुके थे। SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि इस बहाली का उद्देश्य न केवल पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाना है, बल्कि विभाग में एक सकारात्मक संदेश देना भी है।
बहाल किए गए पुलिसकर्मियों में 2 उपनिरीक्षक, 1 हेड कांस्टेबल और 4 कांस्टेबल शामिल हैं। इन सभी को भविष्य में ड्यूटी के प्रति अधिक जिम्मेदारी और अनुशासन बरतने की सलाह भी दी गई है। त्योहारी सीजन में इस फैसले ने न सिर्फ इन पुलिसकर्मियों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई है।
बल्कि उनके परिवारों में भी खुशी की लहर दौड़ा दी है। SSP ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कर्मियों की भलाई है और त्योहार के मौके पर उन्हें सहानुभूति और समझ का साथ मिलना चाहिए।