डोल्फिन कंपनी के मजदूरों को आमरण अनशन से उठाने पहुंचे तहसीलदार और पुलिस अधिकारी जमकर हंगामा सरकार विरोधी नारे से गूंज उठा गांधी पार्क

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – करीब एक हफ्ते से अधिक आमरण अनशन पर बैठे डोल्फिन कंपनी के मजदूरों को आज दोपहर रुद्रपुर के तेहसीलदार दिनेश कटौला और शहर कोतवाली मनोज रतूड़ी अनशनकारियों की बिगड़ती हालत के मद्देनजर पुलिस फोर्स के साथ गांधी पार्क पहुंचे और उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे डोल्फिन कंपनी के मजदूरों को जबरन उठा कर अस्पताल में भर्ती कराने का प्रयास किया।

जिससे वह जमकर नारेबाजी शुरू हो गई और तेहसीलदार और कोतवाल को इन मजदूरों के गुस्से का सामना करना पड़ा, काफी देर तक आमरण अनशन पर गहमागहमी का माहौल बना रहा मजदूरों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी,इन मजदूरों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी।

माहौल को तनाव पूर्ण देखते हुए तहसीलदार और शहर कोतवाली वापस लौट गए,इन मजदूरों का कहना था कि जिस तरह प्रशासन उन्हें उठाने का दबाव बना रहा है अगर उसे मजदूरों की इतनी ही चिंता है तो डोल्फिन कंपनी के प्रबंधक प्रिंस धवन पर दबाव कोई नहीं बनाया जा रहा है।

क्यों उसे श्रम कानूनों को लागू करने के सख्त निर्देश दिए नहीं दिए जा रहे, उन्होंने कहा कि जब तक कंपनी प्रबंधन श्रम कानूनों को लागू नहीं करता हम आंदोलन पर डटे रहेंगे।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -