ग्राम लांबाखेड़ा के प्रधान पर जानलेवा हमला पूर्व विधायक की अगुवाई में कोतवाली का घेराव

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लांबाखेड़ा के प्रधान विक्रम सिंह पर बीती रात जानलेवा हमला किया गया है, जिसके बाद आज ग्राम के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में कोतवाली का घेराव कर हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर कोतवाली का घेराव किया।

उनका कहना था कि एक ग्राम के प्रधान जो खुद में अहम किरदार रखता है उस जानलेवा हमला निंदनीय है पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने इस मामले में कोतवाल मनोज रतूड़ी से सख्त कार्रवाई अमल में लाकर हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की उन्होंने कोतवाल मनोज रतूड़ी को लिखित तहरीर देकर कारवाई करने की मांग की।

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा हमारे समाज में जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं, उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमलावरों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो इसके खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज, नरेश तपाली, सोमनाथ बाटला, संजय ठुकराल,तनु बाटला वीरेंद्र जुनेजा,सनी वासन, राकेश बाटला अशोक वासन कमर सिंह, सूरज सिंह विनोद बत्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -