रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) रुद्रपुर में सामिया लेक सिटी फिर एक विवादों में घिर गई है, कुछ लोगों ने सामिया लेक सिटी के प्रबंधन तंत्र पर संगीन आरोप लगाएं है जिनका कहना है कि उन्होंने करीब 16 साल पहले ही अपने आशियानों का भुगतान कर दिया था।
लेकिन उन्हें आज तक कब्जा नहीं दिया गया,बता दें कि इससे पहले भी सामिया लेक सिटी बड़े विवादों में घिर चुका है सामिया लेक सिटी एमडी सहित अन्य कर्मचारियों के ऊधम सिंह नगर पुलिस ने धोखाधड़ी के दर्जनों मुकदमे भी दर्ज किए थे।
जिनमें आरोप लगाया था कि सामिया लेक सिटी प्रशासन ने उनके करोड़ों रुपए को गबन कर लिया और तय किए गए सौदे के मुताबिक उन्हें आवास नहीं दिए गए जो अब भी न्यायालय में विचाराधीन है।