
उत्तराखंड – (एम सलीम खान ब्यूरो) बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है रोजगार के सृजन अवसर प्रदान करने के मद्देनजर राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर जिला सेवायोजन कार्यालय ऊधम सिंह नगर रुद्रपुर में रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है,
जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर 11 नवंबर को जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा स्टेडियम रोड निकट जिला सेवायोजन कार्यालय पंचायत के कार्यलय के नजदीक एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें जनपद में स्थापित सिडकुल पंतनगर, सितारगंज की आटो मोबाइल,फूड प्रोडक्शन पैकेजिंग फाइनेंस और सिक्योरटी आदि क्षेत्रों से संबंधित लगभग 20 औधौगिक ईकाईयां द्वारा भाग लिए जाने की उम्मीद है जिससे विभिन्न शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल डिप्लोमा बी टेक की कलीब 500 रिक्त पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मुहैया होने की उम्मीद है।
सभी इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग लेने के लिए अपना नवीनतम फोटो सी वी समस्त शैक्षिक योग्यता दस्तावेज और 10 नवंबर तक भारत सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov. in पर पंजीकरण कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

