यहाँ डेढ़ किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार,छात्रों को बेचता था ड्रग्स……

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर-रुद्रपुर में एएनटीएफ टीम ने एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से लगभग 1 किलो 534 ग्राम चरस बरामद की गई। आपको बता दें एसटीएफ सीओ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने नैनीताल के थाना खन्सयु क्षेत्र में एक ड्रग्स तस्कर राजेंद्र मेवाड़ी निवासी ग्राम कालाआगर थाना खनस्यू नैनीताल (19) को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से करीब 1 किलो 534 ग्राम चरस बरामद की गई।गिरफ्तार तस्कर पिछले काफी समय से चरस की सप्लाई कर रहा था। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह यह चरस अपने गांव के ही व्यक्ति से खरीद कर हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र में छात्रों को बेचने जा रहा था। एसटीएफ टीम ने तस्कर को सिमलिया बैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पूरी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एएनटीएफ द्वारा गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना खन्स्यू, जनपद नैनीताल में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजाकृत कराया गया है


ख़बर शेयर करे -
See also  पुत्रवधू से दूरी आखिर क्या है ऐसी मजबूरी कांग्रेस नेता अरशद खा लेकर चर्चाएं तेज रफ्तार से शुरू