श्रमिकों के समर्थन में आए विभिन्न सामाजिक संगठन न्याय की लड़ाई में सहयोग दे – केपी गंगवार

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) करीब एक पखवाड़े से आमरण अनशन पर बैठे डोल्फिन श्रमिको को समर्थन देने वाले केन्द्रीय भाईचारा एकता मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने इन मजदूरों की न्याय की उम्मीदो को पंख देने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनैतिक दलों से समर्थन दिए जाने का आव्हान किया है, उन्होंने बताया कि कल डोल्फिन मजदूरों और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आमरण-अनशन पर बैठे इन मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी उदयराज सिंह के कार्यलय तक पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह पद यात्रा गांधी पार्क से शुरू होगी और जिलाधिकारी के कार्यलय तक जाएगी, और जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा , उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों सहित मजदूर संगठनों और धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से इस पद यात्रा में भारी संख्या में शामिल होने का आव्हान किया है, उन्होंने कहा कि यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि स्वतंत्र भारत में मजदूरों को अपने हितों के लिए भूखे पेट रहना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार और उसके अधीनस्थ अफसरों को श्रम आनी चाहिए, उन्होंने कहा कि जो लोग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते और महिला शक्ति को सशक्त बनाने का दावा करते हैं वह बताएं कि उन्ही की सरकार में महिलाओं को भूखे पेट रहकर अपने हकों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।


ख़बर शेयर करे -