तेहसील दिवस में आम जनता से रुबरु हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह कहा जन समस्याओं को गंभीरता से ले संबंधित अधिकारी

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर -(एम सलीम खान ब्यूरो) मंगलवार को जिला मुख्यालय रुद्रपुर में तेहसील दिवस का आयोजन किया गया, जहां आम जनता ने जिले के जिलाअधिकारी उदयराज सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कराया इस दौरान तहसील दिवस में आई जन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कहा तेहसील दिवस में आई जन समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारित करना सुनिश्चित करें, डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिला मुख्यालय रुद्रपुर के ए जी पी अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित तहसील दिवस में संबंधित अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिए कि तहसील दिवस में आई जन समस्याओं का निराकरण समय से पहले करें, उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए समय पर दर्ज समस्याओं को निर्धारित करना सुनिश्चित करें, तहसील दिवस में बिजली, सड़क,जल भराव, भूमि विनियमित करण, अतिक्रमण, स्वामित्व योजना, नाली निर्माण आदि से संबंधित 17 शिकायतें दर्ज की गई, ग्राम मटकोटा के ग्रामवासियों द्वारा विधुत विभाग से पोलों पर तार लगवाने का अनुरोध किया गया।

जिस पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण विभाग को क्षेत्र में निरीक्षक कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, ग्राम पंचायत श्रीरामपुर तहसील रुद्रपुर के ग्राम प्रधान ललित विश्वास ने ग्राम लक्खीपुर में महादेव शिकारी के घर से अमृतनगर होते हुए प्रफुल्ल नगर तक दो किलोमीटर मार्ग और लक्खीपुर से गांव श्रीरामपुर तक डेढ़ किलोमीटर सड़क का पुननिर्माण कराने और ग्राम अमृतनगर के प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल की 200 मीटर चारदीवारी के निर्माण का अनुरोध किया।

See also  14वें दिन भी आमरण अनशन पर डटे रहे डोल्फिन कंपनी के मजदूर दो महिलाओं ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी जारी रखा आमरण अनशन

जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को मार्ग के डामरीकरण एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी को विधालय की चारदीवारी के निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गांव धौलपुर तहसील रुद्रपुर के करनैल सिंह ने अपनी भूमि को वर्ग -1 ख से वर्ग -1 क में दर्ज करने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को पत्रावली परीक्षण कर निस्तारित करने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तहसील दिवस में आई जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में मौके पर जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं है हो पाया है उन समस्याओं को संबंधित विभागों को हस्तगत किया जा रहा है,उन सभी समस्याओं का समयबद्ध एवं प्राथमिकता से संबंधित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें, इस दौरान जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित स्थानीय उत्पादों की भी खरीदारी भी की, तहसील दिवस में स्वास्थ्य,

शिक्षा आपूर्ति विधुत सहकारिता कृषि बाल विकास पशुपालन उघान मत्स्य समाज कल्याण आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनता को विभागीय योजनाओं की वृस्तित जानकारी दी गई,व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कर दवाईयां वितरित की गई, तहसील दिवस में सीडीओ मनीष कुमार, डीएफओ यूसी रावत,अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी सदर मनीष बिष्ट, तहसीलदार दिनेश कुटौला, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना, महाप्रबंधक उधोग विपिन कुमार अधिशासी अभियंता सिंचाई पीसी पांडे, लघु सिंचाई सुशील कुमार विधुत उमाकांत चतुर्वेदी खंड विकास अधिकारी अशित आनन्द, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग पीसी पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

See also  हल्द्वानी_ट्रेन की चपेट में आने से नर हाथी की दर्दनाक मौत - होगी कार्यवाही

ख़बर शेयर करे -