युवक पर जान लेवा हमला करने वाले चार युवकों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) कोतवाली पुलिस ने बीते कुछ समय पहले एक युवक पर घातक हथियारों से लैस होकर जान लेवा हमला करने के मामले चार आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है, इन युवाओं ने लोहे की राड और सरियों एवं लाठी डंडों से जान लेवा हमला कर दिया था हमले में प्रयुक्त सरिया लाठी डंडों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है, गिरफ्तार युवकों को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के मुताबिक इन युवकों ने एक साथ और एक राय मशविरे होकर बीती 2 नवंबर की देर रात पवन मजूमदार के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था, और उसकी जान लेने का प्रयास किया था, इस पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी,अपर पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कत्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमला करने वाले युवकों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाल मनोज रतूड़ी की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन किया गया था।

पुलिस ने इस मामले स्वदेश सिंह पुत्र ऋषिपाल जो गांव सैंजनी, विवेक पुत्र राजेन्द्र, मनप्रीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी उपरोक्त, और सुशील कुमार पुत्र उत्तम निवासी शिमला पिस्तौर को गिरफ्तार किया है, आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पवन मजूमदार से उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी मामले में गिरफ्तार आरोपी बन्टी और स्वदेश पर पहले से मुकदमें दर्ज है, पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी,उप निरीक्षक नवीन बुधानी, बागवडा पुलिस चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार,उप निरीक्षक मोहन चंद्र जोशी, सिपाही ललित मोहन, दिलीप कुमार, गणेश जोशी शामिल हैं।

See also  Republic day celebration on date 26 January 2024

ख़बर शेयर करे -