भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष के पुत्र को गन्ने से लदे ट्रक ने रौंदा मौके पर ही मौत ग्रामीणों ने जाम किया हाइवे

ख़बर शेयर करे -

बिजनौर – (एम सलीम खान ब्यूरो) बिजनौर के जलालाबाद के पास मेरठ पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गन्ने से लदे ट्रक ने भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष के पुत्र को रौंदा दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वह बाइक पर सवार जा रहा था, इसी दौरान भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के जिलाध्यक्ष के पुत्र को गन्ने से लदे ट्रक ने कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, इस मामले की सूचना मिलने पर उसके परिजनों सहित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।

यह दर्दनाक हादसा मेरठ पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नजीबाबाद रोड़ पर हुआ है,दर असल भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के जिलाध्यक्ष नरपाल सिंह का पुत्र अनुज उम्र 27 वर्ष अपने गांव हुसैनपुर अब्दुल्लाह से नजीबाबाद आ रहा था, जलालाबाद के नजदीक देव पैट्रोल पंप के पास गन्ने से लदे ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में आने से बाइक सवार अनुज की मौके पर मौत हो गई,अनुज का शरीर बुरी तरह नष्ट हो गया।

हादसे की खबर मिलते ही उसके पिता नरपाल सिंह किसान नेताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे भारी संख्या में अन्य किसान नेता और ग्रामीण भी उनके साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर हाइवे जाम कर दिया, बताया जा रहा है कि गन्ने से लदा ट्रक क्रय केंद्र से गन्ना लाद कर बरकतपुर चीनी मिल जा रहा था परिजनों ने किरतपुर दिशा से मेरठ पौड़ी फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों ने बमुश्किल उन्हें समझाने कर खोलने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानें, मौके पर उप जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई, थाना प्रभारी संजय तोमर ने बीच सड़क धरने पर बैठे किसान नेताओं से बातचीत की और प्रदर्शनकारियों ने बरकतपुर चीनी मिल से 20 लाख रुपए के मुआवजा दिलाने की मांग रख दी, और मृतक के भाई को सरकारी नौकरी देने की मांग की,देर शाम तक किसानों का धरना जारी रहा।


ख़बर शेयर करे -