रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता साजिद खान ने उप चुनाव में कांग्रेस की हार को बयान जारी किया है,प्रेस को जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नाम संघर्ष है कांग्रेस का नाम है बलिदान है दशकों ब्रिटिश हुकूमत के ज़ुल्म सहे कैद में रहे यातनाएं सहीं फांसी पर चढ़े लेकिन अंग्रेजों के डुबने वाले सूरज का अंत भारत में कांग्रेस ने ही किया,जिस ब्रिटिश हुकूमत से जीतने और आजाद होने की कल्पना भारत के लोगों की सोच में भी नहीं थी।
अदालतें और उस वक्त का मीडिया अंग्रेज सरकार के इशारे पर संचालित था उस वक्त की अदालतें अंग्रेजों के गुलाम की तरह फैसले देकर देश के क्रांतिवीरों को सीधे फांसी का आदेश जारी कर रहे थे ,उस क्रूर हुकूमत से दशकों तक या कहें आधी सदी तक यानी लगभग पचास साल तक लड़ कर अंततः संघर्ष और बलिदान के बल पर स्वतंत्रता को कांग्रेस ने हासिल किया।
उस वक्त भी बलिदानी और हौसलामद लोग न थके न हारें थे न हतोत्साहित हुए न कांग्रेस से भागे बल्कि कांग्रेस के झंडे को ओर मजबूती से थामे रहें कुछ लोग उस समय भी कांग्रेस के महान संघर्ष के इतर उन देशभक्तों को व संघर्षरत साथियों को ही गद्दार घोषित कर अंग्रेजों के पेशनधारी मुखबिर बन गये थे,आज उसी इतिहास को खुद फिर दोहरा रहा है बस अंग्रेजों की जगह आज अपने ही देश के काले अंग्रेज है कांग्रेस के संघर्ष को इन काले अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए दस साल ही हुए हैं अभी संघर्ष का समय बाकी है।
कांग्रेस का पिछला इतिहास हमें अनथक संघर्ष के रुप में प्रेरणा देता है, बस फर्क इतना है कि कुछ देशभक्त आज भी बिना हतोत्साहित हुए कांग्रेस में रह कर कांग्रेस का ध्वज थामे रहेंगे , और आज कुछ कांग्रेस के साथियों को हतोत्साहित करके मुखबिर की भूमिका में होंगे लेकिन हम अडिग है और मजबूत हैं न अपनी जीत पर खुश हैं न साम दाम से दी गई अप्रत्याशित पराजय पर हतोत्साहित।

