यातायात और सीपीयू पुलिस ने संयुक्त रूप से किया यातायात चौपाल का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा रहे मुख्य अतिथि

ख़बर शेयर करे -

उधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जिले में बढ़ रही सड़क दुघर्टनाओं सहित महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर यातायात पुलिस और सीपीयू पुलिस ने संयुक्त रूप से यातायात चौपाल का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में एसपी सिटी मनोज कत्याल और सहायक पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी रुद्रपुर निहारिका तोमर भी ने हिस्सा लिया इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया उन्होंने मुख्य तौर पर डैशबोर्ड पर केमरे लगाएं जाने पर जोर दिया जिसके जरिए महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के पुख्ता इंतजाम होने की बात कही।

उन्होंने सभी वाहनों मालिकों को इंटरसिटी बसों में कैमरे लगाने के निर्देश दिए बसों में हो रही ओवर लोडिंग, चोरी की वारदातों महिलाओं से छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इस कदम को महत्वपूर्ण बताया, यातायात चौपाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सभी वाहनों चालकों और आम जनमानस से सख्त लहजे में कहा कि यातायात नियमों का पालन करें।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि संवैधानिक कानूनी कार्रवाई से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करें,इस दौरान एसपी सिटी मनोज कत्याल, सहायक पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी रुद्रपुर निहारिका तोमर, यातायात निरीक्षक आर्या, सीपीयू प्रभारी विक्रम सहित अन्य लोग मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -