सीएम धामी ने दिल्ली के प्रगति मैदान आयोजित 43वां भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले 2024 उत्तराखंड दिवस में किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर करे -

दिल्ली/देहरादून – (एम सलीम खान ब्यूरो) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 43वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आई आई टी एफ – 2024) उत्तराखंड दिवस समारोह में प्रतिभाग किया, इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग देश-विदेश कही भी चलें जाए वो अपनी संस्कृति लोक परम्परा खान-पान व अपनत्व की भावना को हमेशा जीवित रखते हैं, घरों पर ऐपण और गंगा दशहरा हमेशा देखने को मिलता है, उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मेला हमें अपनी संस्कृति हस्तशिल्प और समृद्ध विरासत को वैश्विक मंच पर लाने और प्रस्तुत करने का मौका देती है।

मेले में लगे विभिन्न स्टालों के बेहतरीन उत्पादों को लगाया गया है उन्होंने उत्तराखंड प्रवासी राज्य के विकास अपना योगदान दे सकें इसके लिए उत्तराखंड प्रवासी परिषद के गठन का भी निर्णय लिया, मुख्यमंत्री ने सभी प्रवासियों से उत्तराखंड के विकास में सहभागी बनने का आग्रह किया , सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है ,जिस हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, प्रधानमंत्री की दूर्दशी सोच से देश नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है , उन्होंने सभी से सहभागी बनने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि बीते दस सालों से देश हर हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ा है,मेक इन इंडिया स्टार्टअप इंडिया जैसी अनेकों योजनाओं ने भारत को स्टार्ट अप के हब के रूप में स्थापित किया है, आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड स्थापना दिवस के 24 वर्ष पूर्ण हो चुकें हैं अब राज्य रजत जयंती मे प्रवेश कर चुका है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ की भूमि से 12वीं सादी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बताया था, राज्य सरकार प्रधानमंत्री के उन शब्दों को धरातल में उतार रही है,हमारा राज्य हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

See also  हल्द्वानी_बनभूलपुरा हिंसा में नामज़द एजाज़ कुरेशी की संपत्ति की भी हुई कुर्की

ऋषिकेश कार्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण से पहाड़ों में रेल पहुंचने का सपना पूरा हो रहा है, उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के तहत राज्य के अनेक स्थलों पर हेली सेवा प्रारंभ की जा रही है,हमारा राज्य सड़क शिक्षा स्वास्थ्य जैसे हर क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य कर रहा है, प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के साथ 20 मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है ऊधम सिंह नगर में एम्स का सैटेलाइट सेंटर भी बनाया जा रहा है , सचिव उद्योग विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के बीते 7 दिनों में 1 करोड़ 16 लाख के उत्तराखंड केस्थानीय उत्पादों की बिक्री हुई है , इसके साथ 2 करोड़ के आर्डर भी शिल्पकारों को मिलें हैं,,देश में राज्य के उत्पादों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य स्थापना को पर्यटन कृषि उद्योग ग्रामीण विकास को सशक्त बनाने के साथ साथ सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण भी किया जा रहा है, इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया, कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित अन्य लोग मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -