ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) उत्तराखण्ड लोक सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों के 18 नवम्बर को उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान (यूआईआरडी) में शुरू हुए 12 सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने पहुंचकर प्रशिुक्षु पीसीएस अधिकारियो को सेवाकालीन कार्य अनुभव साझा किये।
उन्होने प्रशिक्षु अधिकारियों को कहा कि पूर्ण जिम्मेदारी व लगन के साथ प्रशिक्षण लें ताकि सेवा के दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जनसामान्य को लाभान्वित कर सकें जिससे सशक्त उत्तराखण्ड के साथ विकसित भारत की संकल्पना सिद्ध हो सके। उन्होने कहा सभी योजनाओं को पूरी तरह से समझकर कार्यविधि व नियमावली के अनुसार ही कार्य करें। नाकारात्मक पक्षो/पहलुओ से दूरी बनाकर रहे, कार्य के दौरान व्यावहारिक समस्याओं के आने पर शीर्ष अधिकारियों को अवगत कराये व उनसे परामर्श लें।
उन्होने मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में बताए जा रहे सभी नियमों, कानूनों तथा जानकारियों को पूर्णतः आत्मसात करें ताकि फील्ड स्तर पर कार्य करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि अधिकांश योजनाओं के क्रियान्वयन में आपके कलम का महत्व बहुत ज्यादा होगा, इसलिए संतुलन और सकारात्मक सोच के साथ ही अपने कार्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में सिखाई जा रही व्यवहारिक बातो को प्रमुखता से आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि आप अपने आचरण, व्यवहार तथा कार्य शैली से बड़े स्तर पर अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा बना सकते हैं।
अधिशासी निदेशक (यूआईआरडी)/मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि 18 नवम्बर से 08 फरवरी 2025 तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग के 28, पंचायतीराज के 04, उद्यान विभाग के 33, गन्ना एवं चीनी विभाग के 01 व पशुपालन विभाग के 03 कुल 69 प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों को विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं के सरवणीय विकास हेतु पुर्णत आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ साथ प्रत्येक शनिवार को अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम भी करायें जा रहें हैं, जिसमें प्रशिक्षुओं को सिडकुल पंतनगर का भ्रमण कराया गया है तथा कृषि विश्वविद्यालय सितारगंज चीनी मिल गुलरभोज एन डी आर एफ केन्द्र ग्राम भ्रमण आदि कार्यक्रम प्रस्तावित है।
इसके साथ ही प्रशिक्षण को वृहद व सम्पूर्ण बनाए जाने हेतु प्रशिक्षु अधिकारियों की क्रीड़ा सामाजिक सांस्कृतिक आदि विभिन्न समितियों को गठन किया गया है तथा वार्ता कक्ष को उच्चीकृत कर आधुनिक रूप दिया जा रहा है, प्रशिक्षण के दृष्टिकोण अवस्थापन को और अधिक सुदृढ़ करने व इसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने जाने हेतु स्विमिंग पूल अतिरिक्त छात्रावास म्यूजिक वशिष्ठ अतिथि गृह 300 बैठक क्षमता का आडिटोरियम तथा इंडोर व आउटडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है, इस दौरान कोषाधिकारी डॉ पंकज कुमार शुक्ल, सहायक निदेशक यू आई आर डी डॉ धीरेन्द्र शाह, डॉ एपी खाली व प्रशिक्षु अधिकारी मौजूद थे।