संविधान दिवस और आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर सतपाल सिंह ठुकराल ने बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष एस पी ठुकराल ने संविधान दिवस के अवसर पर और आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर शहर के बी आर अम्बेडकर पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, और मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की कौमी एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलकर हमें देश को एक सूत्र में पिरोकर सर्व धर्म समभाव की राजनीति से आगे बढ़ना होगा इसी से देश को मजबूती मिलेगी, उन्होंने कहा कि आज बहुत सी फ़िराका परस्त ताकतें संविधान को बदलने की साज़िश रच रही है।

हमें उनसे एक जूट होकर लड़ना होगा नहीं तो हमारा देश फिर एक बार काले अंग्रेजों की गुलामी जंजीरों में कैद हो जाएगा उन्होंने कहा कि हम किसी भी सूरत में संविधान से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे,चाहे संविधान की रक्षा के लिए हमें जान की बाजी ही क्यों न लगाने पड़े, इस दौरान आम आदमी पार्टी के अन्य कार्यकता भी मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -