देश में राजनीतिक माहौल बदल रहा भाजपा की उलटी गिनती शुरू – मीना शर्मा

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि देश में राजनीतिक माहौल बदल रहा है,देश मैं भाजपा के खिलाफ माहौल बन रहा है,यही नहीं भाजपा की अब उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है,और 2029 में होने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अपना अपना मन बना चुकी है, श्रीमती शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में भी राजनीतिक हालात तेजी से बदल रहे हैं।

यहां भी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत दर्ज कर राज्य में अपनी सरकार बनाएगी, श्रीमती शर्मा कृष्णा कॉलोनी और शास्त्री नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं विशेष कर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रही थी । इससे पूर्व यहां पहुंचने पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कांग्रेसजन द्वारा उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया ।

महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीमती शर्मा को फूलमालाएं पहनाकर एवं उन्हें शॉल ओढ़ाकर उनका भव्य स्वागत किया। बाद में श्रीमती शर्मा ने बड़ी संख्या में महिलाओं को कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता ग्रहण कराई । यहां श्रीमती शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देश में भाजपा से लोगों का मोह भंग हो गया है, देश की जनता अब कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है,और आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से राज्य में और केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी ।

उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में भी कांग्रेस अधिकांश निगम, नगर पालिका,और नगर पंचायत में जीत दर्ज करेगी । उन्होंने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने के बाद उनकी हर समस्या का प्रमुखता से समाधान किया जाएगा ।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता ग्रहण की । कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामाधारी गंगवार, निगम पार्षद पद के संभावित प्रत्याशी संजीव राठौड़, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, तेजपाल, ओंकार सिंह, मुरारी लाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश मौर्य, देबू कोली, अरविंद सक्सेना, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं ।


ख़बर शेयर करे -