संविधान निर्माता बाबा साहेब महा परिनिर्माण दिवस पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) संविधान निर्माता, भारत रत्न, डॉ भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर व उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाया गया ।

इससे पूर्व उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश बाबरा के नेतृत्व में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मूर्ति स्थल पर एकत्र हुए, जहां सभी ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़ाकर एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की,और उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में पीसीसी सदस्य परिमल राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल कृष्ण भसीन, डीपी यादव, महानगर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,महानगर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामप्रसाद,यूथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा,प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव रामाधारी गंगवार, रामस्वरूप भारती, जितेंद्र सागर,

डी पी सिंह,मनोज कुमार सिंह,डॉक्टर सुमित राय, मनोज कुमार सिंह, पार्षद बाबू खान, मुरारी लाल, दिनेश मौर्य, नत्थूलाल कोली, कालीचरण वाल्मीकि, सरदार इंद्रजीत सिंह,रोहित चौहान,डॉक्टर वकील अहमद मंसूरी, सुभाष चंद्र दिबाकर,निसार अहमद,नदीम खान,सरोज रानी, सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पूर्व सांसद प्रतिनिधि साजिद खान ने किया ।


ख़बर शेयर करे -