मामूली सी बात पर रम्पुरा क्षेत्र में फिर लहराईं तलवारें युवक को जान से मारने का प्रयास

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रम्पुरा में फिर एक बार दहशत का माहौल बन गया, जानकारी के मुताबिक एक युवक को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से मना कर भारी पड़ गया कि जमा छलकाने वाले कुछ अपराधियों क़िस्म के युवक उसकी जान के पीछे हाथ धोकर पड़ गये।

युवक के मुताबिक उक्त युवक उसके घर तक आ पहुंचे और उसके घर पर पथराव कर दिया, वहीं हाथों में नंगी तलवारें लेकर उसे जान से मारने का प्रयास किया, पीड़ित पिंटू कोली ने बताया कि वह बीती रात करीब 12.30 बजे शादी में काम कर वापस अपने घर लौट रहा था, जैसे ही वह घर के नजदीक पहुंचा तो उसने देखा कि चार युवक सार्वजनिक स्थान पर बैठे शराब पी रहे हैं।

उसने इन युवकों से इस तरह सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से मना किया तो यह आग बबूला हो गए और उसे चुपचाप अपने घर जाने को कहा साथ ही धमकी दी कि अगर ज्यादा बोलेगा तो जान से मार देंगे, युवक ने इस बात का विरोध किया तो उन्होंने उसके घर पर पथराव शुरू कर दिया और हाथों में तलवारें लेकर उसे जान से मरने का प्रयास किया, पिंटू कोली ने बताया कि संजय, विनोद सहित दो अन्य युवकों ने उसे उसके घर पर पथराव किया और तलवारें लेकर उसे जान से मरने के मकसद से उस पर हमला कर दिया।

वहीं आज इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में लोग रम्पुरा पुलिस चौकी पहुंचे और आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए इस मामले मुकदमा दर्ज करने की मांग की खबर लिखे जाने तक पुलिस चौकी में भारी भीड़ जमा थी, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


ख़बर शेयर करे -