मशहूर होने के लालच में महिला ने वर्दी पहन कर किया कुछ ऐसा,पुलिस ने की सख्त कार्रवाई – पढ़े ख़बर

ख़बर शेयर करे -

कालाढूंगी – उत्तराखंड पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग कर सोशल मीडिया पर मशहूर होने और पैसे कमाने की कोशिश एक महिला को महंगी पड़ गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीना के निर्देशन में सोशल मीडिया पर अनुचित सामग्री पोस्ट करने और पुलिस की छवि खराब करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जा रहा है।

सोशल मीडिया सेल लगातार ऐसे मामलों पर नजर रख रही है और कार्रवाई के लिए तैयार है। कालाढूंगी थाना क्षेत्र में उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर एक महिला ने अश्लील भाषा और अनुचित सामग्री वाले वीडियो बनाकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिए। ये वीडियो न सिर्फ पुलिस की छवि खराब कर रहे थे, बल्कि वर्दी की गरिमा को भी ठेस पहुंचा रहे थे।

एसएसपी नैनीताल ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया और एसएचओ कालाढूंगी पंकज जोशी को मामले की जांच के निर्देश दिए। जांच के बाद महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 204 और 205 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सभी आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट हटा दिए गए।

आपको बता दें पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया है कि उसने अमेजन से वर्दी मंगवाई थी और सोशल मीडिया पर ज्यादा मशहूर होने और पैसे कमाने के लिए इस तरह के वीडियो बनाए थे। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीना ने जनता से अपील की है कि कोई भी इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल न हो।

सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें और सरकारी संस्थाओं की छवि खराब करने से बचें। एसएसपी नैनीताल ने सख्त हिदायत दी है कि ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

See also  हल्द्वानी_पटवारी की गलत रिर्पोट पर जमीन स्टोन क्रशर के हवाले करने के मामले ने पकड़ा तूल

ख़बर शेयर करे -