उत्तराखंड – उत्तराखंड की राजधानी से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। प्राप्त हुई ख़बर के मुताबिक आज यानी बुधवार 11 दिसंबर 2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून द्वारा महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल करते हुए, दो अपर उप निरीक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करते हुए उन्हें नया चार्ज सौंपा।
इस कदम से उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा के अलावा पुलिसकर्मियों के मनोबल को भी मजबूती मिलेगी।
स्थानांतरण की सूची में निम्नलिखित उप निरीक्षकों/अपर उप निरीक्षकों के स्थानों का बदलाव किया गया है, जिनके नाम के सम्मुख नए कार्यक्षेत्र अंकित हैं।