रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) शहर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल फिर एक बार विवादों में घिर गए हैं, उनके राजनीतिक भविष्य को फिर एक बार एक आडियो ने ग्रहण लगा दिया है।
जो आडियो वायरल हो रहा है उसमें एक बात पूरी तरह साफ हो गई है कि महिलाओं के प्रति उनकी संवेदना महज दिखावा है। और उनकी अश्लील बातों को सुनकर कर उनके कुछ समर्थक इन अश्लील वार्तालाप पर ठहके लगा रहे हैं।
इस आडियो में पूर्व विधायक ने फिर एक बार मुस्लिम समुदाय को अपने निशाने पर लिया है, जिसके बाद उनका बचा कुचा राजनीति भविष्य पूरी तरह चोटप होने की कगार पर पहुंच गया है, बीते रोज एक प्रेस कांफ्रेंस में बड़े बड़े दावे करने वाले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की हकीकत खुलकर सामने आ गई है।
यहां यह कहना ग़लत नहीं होगा कि ठुकराल आज भी मुस्लिम और महिलाओं के साथ दुर व्यवहार करने में पीछे नहीं है, मतलब रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गये है, यहां बताते दे कि ठुकराल अपने भाई संजय ठुकराल को मेयर का चुनाव लडने की जुगत भिड़ा रहे थे, लेकिन उनके एक आडियो ने पूरी बाजी को पलट दिया है, जिसके बाद उनका बचा कुचा राजनीति भविष्य भी चौपट हो गया है।