हल्द्वानी_घरेलू गैस रिफिलिंग के अवैध धंधे का हुआ पर्दाफाश,कुमाऊं आयुक्त ने दिए यह सख्त निर्देश – पढ़े बड़ी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर घरेलू और व्यवसायिक रसोई गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। जिला पूर्ति अधिकारी की टीम ने डहरिया क्षेत्र में छापेमारी कर 27 घरेलू और व्यवसायिक सिलेंडर जब्त कर अवैध रिफिलिंग के धंधे का भंडाफोड़ किया।

इस कार्रवाई से गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी और कम तौल करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है। कमिश्नर दीपक रावत ने घरेलू गैस की कालाबाजारी और अवैध रिफिलिंग पर गंभीर चिंता जताई है। और अधिकारियों को ऐसे मामलों पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से मिल रही शिकायतों से पता चलता है कि गैस माफिया किस तरह आम जनता को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। यह न सिर्फ सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है, बल्कि उपभोक्ताओं के अधिकारों का भी हनन है। डहरिया में छापेमारी कमिश्नर के निर्देशों का नतीजा है।

जिसमें पूर्ति विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए अवैध गतिविधियों पर नकेल कसी है। कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा है कि भविष्य में ऐसी गतिविधियां दोबारा न हों, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने घरेलू और व्यवसायिक सिलेंडरों की रिफिलिंग में पारदर्शिता लाने और उपभोक्ताओं को पुख्ता सुरक्षा प्रदान करने पर जोर दिया है।


ख़बर शेयर करे -