रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) शहर की बेहूदा सियासत फिर उस वक्त नारी शक्ति के अपमान की भेंट चढ़ गई जिस वक्त पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का एक कथित आडियो मीडिया की सुर्खियां बन गया, इस आडियो को लेकर शहर के शांत वातावरण में फिर एक बार आग की लपेट धू धू कर जल उठी।
दर असल बीते रोज रुद्रपुर का वातावरण बेहद शांत था लेकिन दोपहर बाद शांत वातावरण में एक ऐसा विस्फोट हुआ कि रुद्रपुर सहित उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल आ गया, यह मामला और किसी से नहीं बल्कि रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल जुड़ा हुआ है,उनका एक आडियो उन्ही की टीम के जय चंद ने ऐन निकाय चुनावों से पहले वायरल कर दिया।
शायद इस षड्यंत्र को खुद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी भांप नहीं सकें,यह आडियो एक प्रतिष्ठित महिला और उनके पति से जुड़ा हुआ है जिसमें पूर्व विधायक नारी शक्ति को तार तार करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड रहें और उन्ही की टीम के जय चंद उनकी बातों पर ठहके लगा रहे हैं, लेकिन शायद पूर्व विधायक को इस बात का जरा भी ख्याल नहीं था कि कोई उनकी इन बातों को रिकॉर्ड कर रहा है, बड़बोले पूर्व विधायक पूरी शिद्दत से अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं।
जैसे ही यह आडियो वायरल हुआ मीडिया ने भी इसे लगे हाथ लेते हुए उनकी इस अश्लील हरकत को सुर्खियों में बना दिया, लेकिन हम इस आडियो की पुष्टि तब तक नहीं करते जब तक इस आडियो की उच्च स्तरीय जांच पड़ताल नहीं हो जाती है, यहां इतना जरूर कहेंगे कि पूर्व विधायक की यह अशोभनीय टिप्पणी नारी शक्ति को खुली चुनौती दे रही है, इस आडियो में पूर्व पालिकाध्यक्ष और उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा और उनके पति वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा को जिन शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है वो बतने योग्य नहीं है, फिलहाल आप ने इस आडियो को अच्छी तरह सुन तो लिया होगा ही, इस आडियो के वायरल होने के बाद मीना शर्मा खुद मीडिया के सामने आई और उन्होंने इस आडियो को औछी राजनीति बताते हुए आज शहर के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन की कह डाली, अपने कथन के मुताबिक भारी संख्या में कांग्रेसियों ने आज जोरदार प्रदर्शन किया और इस मामले को लेकर पूर्व विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई, यहां तक कि कुमाऊं भर से कांग्रेसियों ने इस धरने में शिरकत की और पूर्व विधायक को लेकर क्या कुछ नहीं कहा गया,जब धरने के अंतिम दौर में मीना शर्मा ने खुले मंच से अपना संबोधन किया तो वो भावुक हो गई और उनकी आंखों से आंसूओं की बौछार शुरू हो गई, उन्होंने आंसू बहाते हुए कहा कि आखिर मेरा और मेरे पति का क्या कसूर है जो मेरे चरित्र को खंडित क्या जा रहा है उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक की माता दर्शन ठुकराल मेरे पति को अपना बड़ा बेटा मानतीं है और इस ताल्लुक से पूर्व विधायक की पत्नी मेरी देवरानी लगी और उनकी दो बेटियां भी है मुझे बताये कि आखिर क्यों मेरे चरित्र को किया जा रहा है, कि मैं माता जी और देवरानी सहित दो बेटियां से पूछना चाहतीं हूं कि आखिर क्यों तुम्हारे पापा मुझे बदनाम करने का षड्यंत्र रच रहे हैं उन्होंने कहा आओ मेरे साथ और चलों थाने जहां पर अपने बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में मेरे साथ खड़ी हो जाए, इस दौरान उन्होंने शहर वासियों से भी बड़े सवाल किए, वहीं दूसरी तरफ जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि पूर्व विधायक का उनके पास फोन आया था इस आडियो को उन्होंने पूराना बताया है जिसके बाद उन्होंने कहा कि मेरी आवाज़ के साथ छेड़छाड़ की गई है,गावा ने कहा कि यह मामला संवेदनशील है और इसकी उच्च जांच पड़ताल शुरू करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि जिस तरह से मीना शर्मा के चरित्र पर सवाल खड़े किए गए हैं वो बेहद निंदनीय है, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि ठीक निकाय चुनावों से पहले इस आडियो का वायरल होना खुद में बड़े सवाल खड़े कर रहा है, उन्होंने कहा मैं इस की कड़े शब्दों में निन्दा करता हूं और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, जिसके बाद कांग्रेसियों ने पैदल मार्च कर रुद्रपुर कोतवाली का रुख अख्तियार किया और वहां जाकर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की मांग की।