रुद्रपुर नगर निगम मेयर की सीट ओबीसी महिला लगभग तय, कांग्रेस से काजल गंगवार प्रबल दावेदार,केपी गंगवार ने प्रेस को जारी की विज्ञप्ति

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) रुद्रपुर नगर निगम की मेयर की सीट ओबीसी महिला के लगभग तय मानी जा रही है जनरल व अनुसूचित जाति के लिए प्रयासरत नेताओं के चेहरे मुरझा गए हैं ओबीसी महिला होने पर कांग्रेस की ओर से काजल गंगवार मेयर पद की प्रबल दावेदार है।

सूत्र बताते हैं कि नगर निगम मेयर के आरक्षण में रुद्रपुर नगर निगम मेयर की सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित की गई है। काफी लंबे समय से रुद्रपुर नगर निगम में सीट के लिए आरक्षण को लेकर कयास लगाए जा रहे थे पूर्व में नगर निगम मेयर की सीट दो बार अनुसूचित जाति की हो चुकी है एक बार अनुसूचित महिला और एक बार अनुसूचित सामान्य तो यह तो तय था कि नगर निगम रुद्रपुर मेयर की सीट या तो जनरल होगी या ओबीसी।

सरकार के विश्वशनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि रुद्रपुर नगर निगम की सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित कर दी गई है लंबे समय से भाईचारा एकता मंच की संयोजिका काजल गंगवार ने कांग्रेस से मेयर पद की दावेदारी की थी और उनकी दावेदारी सटीक साबित हुई है कांग्रेस में रुद्रपुर नगर निगम में ओबीसी महिला के लिए काजल गंगवार मज़बूत दावेदार हैं।


ख़बर शेयर करे -