यहाँ पत्नी ने अपने ही पति को सुला दिया मौत की नींद, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान – पढ़े ख़बर

ख़बर शेयर करे -

संधिक्त परिस्थितियों में हुई एक व्यक्ति की मृत्यु की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

हत्या की घटना में मृतक की पत्नी तथा उसके चचेरे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना पर संदेह होने पर पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं पर करी विस्तृत जांच

जांच में अवैध संबंधों का सच निकालकर आया सामने

एक दूसरे से शादी करने के लिए पत्नी ने पति के चचेरे भाई के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की बनाई थी योजना

देहरादून – महंत इंद्रेश अस्पताल से थाना पटेलनगर को प्रविंद उर्फ परविंद (पुत्र विजेंद्र), निवासी कमालपुर, सहारनपुर (हाल पता पिथुवाला, देहरादून) के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली। पुलिस को मृतक के गले पर निशान और कानों से खून निकलने की जानकारी मिली, जिसके चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के भाई सुमित की शिकायत पर हत्या की आशंका जताते हुए थाना पटेलनगर में मुकदमा अपराध संख्या 789/24 धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने मामले के खुलासे के लिए विशेष टीमों का गठन किया। पुलिस ने मृतक के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की, जिसमें मृतक की पत्नी सरिता और उसके चचेरे भाई अनुज कुमार के बीच अवैध संबंधों का खुलासा हुआ। शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया गया, जहां कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने प्रविंद की हत्या की बात कबूल ली।

प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह

पुलिस पूछताछ में अनुज कुमार ने बताया कि वह यूपीसीएल में संविदा पर लाइनमैन के पद पर तैनात है और वर्तमान में ट्रांसपोर्ट नगर बिजली घर में काम करता है। वर्ष 2017 में वह अपने चचेरे भाई प्रविंद के पास देहरादून आया था। 2020-21 के दौरान अनुज और प्रविंद की पत्नी सरिता के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गए। इस बात का पता चलने पर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद अनुज ने घर छोड़ दिया। हालांकि, दोनों संपर्क में रहे और अनुज ने मृतक के घर के पास ही किराये पर कमरा ले लिया।

हत्या की साजिश और घटना का दिन

पुलिस के मुताबिक, 15-16 दिसंबर की रात सरिता ने व्हाट्सएप कॉल कर अनुज को घर बुलाया और प्रविंद के नशे में होने की जानकारी दी। अनुज ने मोहल्ले की बिजली काटने के लिए ट्रांसफर की OCB बंद कर दी और अंधेरा होने के बाद मृतक के घर पहुंचा। सरिता ने बच्चों को ऊपर के कमरे में ले जाकर घटना की राह आसान की। इसके बाद दोनों ने मिलकर चुन्नी से प्रविंद का गला घोंट दिया और सिर को बार-बार बैड के सिराने पर पटका, जिससे उसकी मौत हो गई।

साक्ष्य और गिरफ्तारी

घटना के बाद अनुज ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बिजली घर लौट गया। पुलिस ने दोनों के मोबाइल जब्त कर जांच की तो समय-समय पर उनकी बातचीत के साक्ष्य मिले।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

अनुज कुमार पुत्र सतीश कुमार, निवासी ग्राम कमालपुर, थाना फतेहपुर, सहारनपुर

सरिता पत्नी प्रविंद, निवासी कमालपुर, सहारनपुर (हाल पता: पिथुवाला, देहरादून)

बरामद सामग्री

घटना में प्रयुक्त चुन्नी

दोनों अभियुक्तों के मोबाइल

पुलिस की तत्परता से मामला सुलझा

एसएसपी देहरादून के निर्देशन में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है।


ख़बर शेयर करे -