हल्द्वानी – हल्द्वानी के ताज चौराहे के पास 15 दिसंबर 2024 की रात करीब 8:00 बजे एक अग्निकांड की घटना घटित हुई। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट, नैनीताल के कार्यालय द्वारा मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश संख्या- 452/20-न्या० सहा०/2024, दिनांक 16 दिसंबर 2024 के अनुसार, उक्त घटना की जांच के लिए मजिस्ट्रियल अधिकारी के रूप में अधोहस्ताक्षरी को नामित किया गया है।
मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी ने घटना के कारणों और तथ्यों की जानकारी रखने वाले सभी सम्बद्ध, असम्बद्ध अथवा अन्य व्यक्तियों से अपील की है कि वे इस संबंध में अपना लिखित बयान, मौखिक कथन, अभिकथन या कोई अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करें।
इच्छुक व्यक्ति विज्ञप्ति प्रकाशन के 10 दिन के भीतर जांच अधिकारी के कार्यालय / न्यायालय में किसी भी कार्य दिवस पर उपस्थित होकर बयान दे सकते हैं अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से भी अपनी जानकारी भेज सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु संबंधित व्यक्ति जांच अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।