महिलाओं, युवाओं, राज्य आंदोलनकारियों व भूतपूर्व सैनिको को प्रतिनिधित्व देगी आप : एस एस कलेर

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने प्रेस नोट जारी करते हुऐ कलेर ने कहा कि जिस प्रकार आम आदमी पार्टी का संगठन आज प्रदेश के सीमांत जनपदों तक मजबूती के साथ काम कर रहा हैं।

और प्रत्येक कार्यकर्ता सत्ता परिवर्तन करने को लेकर दृणसंकल्पित नजर आ रहा हैं उससे एक बात तो साफ हैं कि निकाय चुनावों से भाजपा की विदाई तय हैं।

साथ ही कलेर ने बताया कि आम आदमी पार्टी आगामी निकाय चुनावों में प्रदेश की मातृ शक्ति, युवाओं व राज्य आंदोलनकारियों को प्रमुखता के साथ टिकट आवंटीत कर प्रतिनिधित्व देगी। उत्तराखण्ड निकाय चुनावों के लिए जारी किए गए 15 गारण्टी कार्ड के आज एक माह पूर्ण होने के अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि इस एक माह की अवधि में जिलाकार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगो से सम्पर्क किया हैं जिस प्रकार का उत्साह आम जनमानस में अरविन्द केजरीवाल के द्वारा किये गए बिजली,शिक्षा,स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा सहित अनेको विकास कार्यो का प्रभाव पड़ा हैं निश्चित तौर पर निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी बढ़ी ताकत बनकर उभरने जा रही हैं।

उत्तराखण्ड के निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सीधी टक्कर होगी जिसमे जनता दिल्ली के विकास मॉडल को चुनने का काम करेगी। हम राज्य की सशक्त महिलाओं, युवाओं व आंदोलनकारियों से आह्वान करते है कि 24 वर्षों से बदहाल पडे उत्तराखंड का नवनिर्माण करने का समय आ चुका है, आगे आये व आप पार्टी के माध्यम से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर जनता को मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराय


ख़बर शेयर करे -