रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) ऊधम सिंह नगर में आम निकाय चुनावों को लेकर घमसान मचीं हुई है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फरीद अहमद मसूरी ने रुद्रपुर नगर निगम की मेयर सीट के लिए दावेदारी पेश की है ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस से किसी बड़े मुस्लिम नेता ने अपनी दावेदारी पेश की है।
यहां बड़ा सवाल यह है कि मुस्लिम समाज का दम भरने वाली कांग्रेस क्या फरीद अहमद मसूरी के नाम पर मुहर लगाएगी या उन्हें दरकिनार करते हुए उनकी दावेदारी को नजर अंदाज कर देंगी यह एक ओर मजे की बात है कि अगर कांग्रेस मसूरी की दावेदारी को नजर अंदाज करती है।
तो कांग्रेस का मुसलमानों से प्रेम महज दिखावा साबित हो जाएगा, और मुस्लिम समाज को वोट बैंक समझने वाली कांग्रेस के मुंह पर जोरदार तमाचा साबित होगा, बताते चलें कि कांग्रेस ने आज तक किसी मुस्लिम चेहरे पर तवज्जो नहीं दी है यही वजह है कि कांग्रेस हमेशा से मुस्लिम समाज को ठगती आई है।
और महज निकाय चुनावों में मुस्लिम समाज के गैर जिम्मेदाराना लोगों को पार्षद के चुनाव तक सीमित रखा है, कांग्रेस में शामिल मुस्लिम समाज के ठेकेदारों ने आज तक कांग्रेस की इस दौहरी नीति को समझा ही नहीं इसलिए उनका दमन चरम पर रहा यहां बता चले कि कांग्रेस ने बड़े औधौ पर किसी भी बड़े मुस्लिम नेता को जगह नहीं दी।
और जिन्हें छोटे मोटे पद दिए उनकी गिनती ही मुस्लिम समाज में शुमार नहीं है, मुसलमानो को कांग्रेस हमेशा वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती आई है अगर मुस्लिम समाज अब भी नहीं जागा तो आने वाले समय में उनका नामों निशान तक नहीं रहेगा।