रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नगर निगम रुद्रपुर का वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी अखाड़े में तब्दील हो गया और इस अखाड़े में शूरू हुई जंग कांग्रेस के लिए खासी मुसीबत खड़ी कर सकती हैं।
बताते चलें कि वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी से अब तक तीन महिला उम्मीदवारों ने पार्षद के लिए अपनी दावेदारी पेश की वार्ड की मिलन सार और शिक्षित आबिदा ताहिर पत्नी ताहिर अंसारी ने वार्ड नंबर 27 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस से टिकट लेने की दावेदारी पेश कर दी है, आबिदा ताहिर एक सभ्य और सौम्य परिवार की बहु है।
इसके साथ ही वह एक शिक्षित और सभ्यता को समर्पित युवा उम्मीदवार हैं और उन्होंने पहली बार राजनीति क्षेत्र में कदम रखा है यहां बताते चलें कि आबिदा ताहिर के पति ताहिर अंसारी एक मिलन सार और शिक्षित व्यक्ति हैं और क्षेत्रीय युवाओं में मजबूत पकड़ रखते हैं, ऐसे में अगर कांग्रेस आबिदा ताहिर को उम्मीदवार बनाती है तो कांग्रेस को एक जीताऊ उम्मीदवार मिल सकता है।
और कांग्रेस में युवाओं की भर्ती को नया आयाम मिल सकता है, आबिदा ताहिर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद की रहने वाली और उसका विवाह रुद्रपुर के रहने वाले ताहिर अंसारी से हुआ है, आबिदा ताहिर एक सभ्य परिवार में बहु का फर्ज निभा रही हैं और वार्ड नंबर 27 में महिला सीट होने के बाद कांग्रेस से पार्षद पद की दावेदारी है।
उनके पति ताहिर अंसारी ने कहा कि हमने कांग्रेस से पार्षद पद के लिए दावेदारी पेश की है और हमारा कांग्रेस से पुराना रिश्ता है इसलिए मेरी पत्नी को अगर कांग्रेस से टिकट मिला तो हम पूरे दमखम से मैदान में उतरेंगे और वार्ड नंबर 27 से पार्षद की सीट पर विजय हासिल करेंगे इस दौरान महफूज खान,आशू अब्बास, केपी गंगवार सहित अन्य लोग मौजूद ।