ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जिला हेडक्वार्टर रुद्रपुर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम से संगठन चलाने वाले डा भीमराव अम्बेडकर युवा मंच के पदाधिकारियों ने एक बड़े मामले पर चुप्पी साधी हुई है,जिसे लेकर जिला में चर्चाओं का दौर जारी है।
दर असल केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भरे सदन में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को जो कुछ भी कहा वो पूरे देश में गूंज रहा है, और शाह के बयान को हलचल मची हुई है, आजाद समाज पार्टी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, समाजवादी पार्टी, यहां तक कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीम मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को नसीहत दी है।
लेकिन अंबेडकर के नाम पर राजनीति की रोटियां सेंकने वाले डा भीमराव अम्बेडकर युवा मंच के पदाधिकारियों को जैसे सांप सूंघ गया हो और उन्हें इस मामले की जानकारी ही नहीं है, बल्कि यह मंच सरकार के खिलाफ खड़ा होने से भाग रहा है, यहां बताते चलें कि बात बात पर हंगामा खड़ा करने वाले इस मंच के पदाधिकारियों खास मंच के अध्यक्ष दीपक कुमार सागर और पूर्व पार्षद रंजीत सागर सहित चादर ओढ़ कर सो गए हैं।
बता दें कि शहर के बीआर अंबेडकर पार्क में लगाने वाली ठेलियों को लेकर यह कथित मठाधीश बेकार का हंगामा खड़ा करते हैं क्योंकि जब इन्हें बाबा साहेब के अपमान से कोई दिक्कत नहीं है तो उनके पार्क का उत्थान महज दिखावा है,बी आर अम्बेडकर के नाम से बड़े बड़े आयोजन करने वाले यह लोग सिर्फ बर्चस्व को साबित करने के मकसद से उनके नाम लेकर अपना चेहरा सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं, इन्हें संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर से कोई खास सरोकार नहीं, इस बात का प्रमाण इसी बात से साबित हो गया है कि इतने बड़े मसलें पर उनकी खामोशी जीता जागता उदाहरण है।